1994 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। इस दौरान सांध्य दैनिक #रतलाम_दर्शन' और हिंदी दैनिक #साभार_दर्शन, #चेतना, #नवभारत और #दैनिक_भास्कर सहित विभिन्न समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में पूर्णकालिक संवाददाता, उप-संपादक और समाचार संपादक जैसे दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। हिंदी ब्लॉगर और स्वतंत्र लेखक के रूप में भी सक्रिय हैं। वर्ष 2011 से अब तक #मध्यप्रदेश के #राज्य_स्तरीय_अधिमान्य_पत्रकार हैं।
पत्रकारिता में आने से पूर्व और बाद के कुछ वर्षों तक अध्यापन भी कर चुके हैं। मध्यप्रदेश की पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था #रतलाम_प्रेस_क्लब (website : www.ratlampressclub.com ) के सक्रिय सदस्य होकर वर्तमन में कोषाध्यक्ष के पद का दायित्व संभाल रहे हैं। इसके अलावा शुक्ला #पगडंडी_एवं_मीडिया_पब्लिकेशन में डायरेक्टर भी हैं।
बता दें, कि- #ACNTIMES ( www.acntimes.com ) एक स्वतंत्र न्यूज पोर्टल / वेबसाइट है जो नवंबर 2020 से सक्रिय है। यह भारत सरकार के एमएसएमई विभाग में पंजीबद्ध होकर इसमें शासन, प्रशासन, खेल, शिक्षा, राजनीति, रेलवे, देश, विदेश, ज्योतिष, धर्म, संस्कृति, आध्यात्म, कला, साहित्य, समाज, तकनीक, विज्ञान, अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न विषयों और पहलुओं से जुड़ी खबरों का प्रकाशन होता है। इसके अलावा समय-समय पर लेखकों, साहित्यकारों, व्यंग्यकारों के लेख, कविताएं, रिपोर्ट, विश्लेषण, व्यंग्य सहित अन्य स्तंभों का प्रकाशन भी किया जाता है।